सारंगढ़ बिलाईगढ़

50 किलो गांजा के साथ तीन अंन्र्तराज़्यीय तस्कर गिरफ्तार

सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के द्वारा जिले के सभी थाना /चौकी प्रभारियों को जुआ सट्टा अवैध शराब गांजा मे संलिप्त व्यक्तियों को कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करते आ रहे हैं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन पर दिनांक 27/07/24 थाना प्रभारी बरमकेला सउनि विजय गोपाल के साथ हमराह आर.. दिनेश चौहान मिनकेतन पटेल बिहारी साहू महादेव बंजारा के साथ डोंगीपानी बैरियर मे वाहन चेकिंग के दौरान उड़ीसा बरमकेला मार्ग होते हुये सारंगढ़ की ओर हुये एक सफेद कलर एक्को स्पोर्ट्स कार मे सवार व्यक्ति पुलिस को देख कर गाडी को छोड़ कर भागने लगे जिसे दौड़ा कर पकडे नाम पता पूछने पर 1 चालक राकेश कुमार पेनिका पिता भागीरथमल पेनिका उम्र 29 वर्ष निवासी रिणु तहसील लक्ष्मणगढ़ थाना बेलरा जिला सीकर राजस्थान 2- ओम प्रकाश रेप्सवाल पिता तिलोकराम रेप्सवाल उम्र 36 वर्ष निवासी शिवाजी का मंदिर ग्राम पोस्ट सेसम तहसील दातारामगढ़ थाना लोसल जिला सीकर राजस्थान 3- फूलचंद रावत पिता छितरमल रावत उम्र 36 वर्ष निवासी हनुमान जी का टीबामैड तहसील व थाना विराटनगर जिला जयपुर राजस्थान का रहने वाला बतऐ तथा उक़्त वाहन को तलाशी लेने पर वाहन मे 30 पैकेट मे 50 किलो अवैध मादक प्रदार्थ गांजा को बिक्री करने के लिए उड़ीसा के फूलबाड़ी से खरीद कर बिक्री करने हेतु जयपुर राजस्थान लेजाना बताने पर उक़्त तीनो आरोपी राकेश कुमार पेनिका ओमप्रकाश रेप्सवाल व फूलचंद रावत के विरुद्ध धारा 20 B NDPS ACT के तहत गवाहों के समक्ष विधिवत कार्यवाही कर आरोपियों के कब्जे से 50 किलो अवैध मादक प्रदार्थ गांजा कीमती 500000/ रु तथा एक सफेद रंग का एक्को स्पोर्ट्स कार क्रमांक RJ14CY5881 कीमती 300000 रु तथा घटना मे प्रयुक्त 3 नग मोबाइल,कीमती 26000रु कुल कीमत 8.26000 को जप्त कर उक़्त आरोपियों को आज दिनांक 27/07/24 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button