धूमाभांठा में सड़क किनारे पड़े बड़े पत्थरों को हटाने SDO PHE ने दिए सख्त निर्देश, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

बरमकेला/ग्राम पंचायत धूमाभांठा में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे पाइपलाइन बिछाने के कार्य में बरती जा रही लापरवाही को लेकर ग्रामीण लगातार परेशान थे। कावरी कंपनी द्वारा पाइपलाइन के लिए सड़क किनारे गड्ढा खोदने के बाद बड़े-बड़े पत्थर सड़क के किनारे ही छोड़ दिए गए थे, जिससे राहगीरों, स्कूल आने-जाने वाले छात्रों और ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। कई बार वाहन चालक इन पत्थरों से टकराते–टकराते बचे, वहीं संकरी सड़क होने के कारण आवागमन भी बाधित हो रहा था।

ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने इस स्थिति की शिकायत विभाग को की। शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए SDO PHE भीम लाल खरे शाम 6 बजे पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने ठेकेदार को कड़े शब्दों में फटकार लगाते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि सड़क किनारे पड़े सभी बड़े-बड़े पत्थरों को तुरंत हटाकर दूसरे स्थान पर डंप किया जाए, ताकि मार्ग पूरी तरह साफ हो सके। साथ ही उन्होंने कार्य की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने की चेतावनी भी दी।

एसडीओ खरे ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत हर गांव तक सुरक्षित और स्वच्छ पानी पहुंचाना प्राथमिकता है, लेकिन किसी भी स्थिति में कार्य से लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। निर्देश के बाद ठेकेदार की टीम ने तुरंत पत्थरों को हटाने का काम शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन के इस त्वरित कदम की सराहना की और राहत महसूस की कि अब सड़क से गुजरना सुरक्षित और सुगम होगा।


