छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

सरिया क्षेत्र में नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला, बरपाली में फिर बड़ा हादसा—गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर की की पिटाई

सारंगढ़-बिलाईगढ़// सरिया तहसील क्षेत्र में सड़क हादसों का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हो रहे ऐसे हादसों से लोगों में भय और नाराजगी दोनों बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार की सुबह फिर बरपाली में एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई, लेकिन इससे गांव में तनाव का माहौल बन गया। एक अनियंत्रित ट्रक ने स्टॉपर तोड़ते हुए सड़क किनारे ब्रश कर रहे ग्रामीण की साइकिल को बुरी तरह चकनाचूर कर दिया। हादसे में ग्रामीण ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली, मगर इस घटना ने लोगों के गुस्से को भड़का दिया और मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर और उसके सहयोगी की जमकर पिटाई कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार बरपाली का एक ग्रामीण गांव के तालाब के पास अपनी साइकिल लगाकर ब्रश कर रहा था। तभी बरमकेला की ओर से आ रहा ट्रक (क्रमांक OD15 B8328) तेज रफ्तार और लापरवाही से चलते हुए पहले सड़क पर लगाए पुलिस स्टॉपर को तोड़ता हुआ सीधे ग्रामीण की ओर बढ़ गया। ग्रामीण किसी तरह कूदकर बच गया, लेकिन ट्रक की चपेट में आकर उसकी साइकिल पूरी तरह नष्ट हो गई। यह घटना बरपाली के दोनों बस्ती के बीच स्थित डेयरी और तालाब के पास की बताई जा रही है।

हादसे के बाद पहले से ही आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर और उसके साथी को पकड़ लिया। भीड़ ने दोनों की लात-घूसों से पिटाई कर दी और गुस्से में आकर ट्रक के शीशे भी तोड़ दिए। घटना की सूचना मिलने पर सरिया थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ड्राइवर और उसके सहयोगी को हिरासत में ले लिया।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते सरिया में हुए भीषण सड़क हादसे में बरपाली गांव के दो मासूम बच्चों की मौत हो गई थी, जिससे गांव में आज भी शोक और आक्रोश का माहौल है। आज ही सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाली बरपाली की मासूम जिया पटेल का शोक सभा भी आयोजित था। इसी बीच हुए एक और हादसे ने लोगों की पीड़ा और गुस्से को और बढ़ा दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में बेलगाम रफ्तार से दौड़ते भारी वाहनों पर रोक लगाए बिना हादसों का सिलसिला नहीं रुकेगा। ग्रामीणों ने प्रशासन एवं शासन से मांग की है कि क्षेत्र में सख्त यातायात व्यवस्था लागू की जाए और ऐसे लापरवाह चालकों पर कड़ी कार्रवाई हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button