कंचनपुर बैरियर पर बड़ी कार्रवाई: बिना वैध दस्तावेज के ओड़िशा जा रही रेत से भरी हाइवा जब्त

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरिया क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार, वाहन क्रमांक CG-13-D-2151 की हाइवा, जिसे चालक समसाद चला रहा था, बिना किसी वैध दस्तावेज के नौघट्टा (सरिया) से रेत लेकर भुक्ता (ओड़िशा) जा रही थी। कंचनपुर बैरियर के पास तैनात टीम ने जब वाहन की जांच की, तो दस्तावेजों के अभाव में उसे मौके पर ही जब्त कर लिया गया।

वाहन चालक समसाद ने पूछताछ में वाहन मालिक के ओड़िशा के भुक्ता से होने की जानकारी दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने हाइवा को तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी सरिया के सुपुर्द कर दिया है, ताकि आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा सके।
तहसीलदार सरिया कोमल साहू ने बताया कि अवैध रेत परिवहन पर रोक लगाने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है। इस घटना के संबंध में प्रकरण तैयार किया जा चुका है, जिसे SDM महोदया के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय की माइनिंग शाखा को विस्तृत प्रतिवेदन सहित भेजा जाएगा। इसके बाद माइनिंग विभाग द्वारा नियमानुसार जुर्माना सहित अन्य आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है और क्षेत्र में ऐसे अनियमित परिवहन पर रोक लगाने की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


