रायपुर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष बने रविन्द्र राठौर

नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह जीत समस्त शिक्षक साथियों के विश्वास की जीत है जिस विश्वास के साथ प्रदेश के शिक्षकों ने मुझपर भरोसा किया है यकीन माने मैं उस विश्वास को टूटने नहीं दूंगा
शिक्षकों की हर छोटी बड़ी समस्या का निराकरण और मोदी की गारंटी पूरा कराना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।
रविन्द्र राठौर ने कहा कि संगठन का यह निर्वाचन लोकतांत्रिक प्रकिया को जिंदा रखने का एक माध्यम है इस लिए इसमें हार और जीत की बात नहीं होनी चाहिए क्योंकि जितने वाला और हारने वाला दोनों ही एक ही परिवार का हिस्सा है।
राजधानी रायपुर के भामाशाह भवन में सम्पन्न प्रांतीय निर्वाचन में प्रदेश के समस्त ब्लॉक जिले के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षगण सहित संस्थापक सदस्यगण मतदाता के रूप में उपस्थित हुए कुल 186 मतदाताओं में से 183 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया।
जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष पद हेतु रविन्द्र राठौर को 116 मत मिले दूसरे उम्मीदवार अजय गुप्ता को 48 मत प्राप्त हुआ तीसरे उम्मीदवार अश्वनी कुर्रे को 19 मत प्राप्त हुआ
इस प्रकार प्रदेश अध्यक्ष पद पर रविन्द्र राठौर ने 68 मतों से जीत दर्ज की
उपाध्यक्ष पद हेतु देवेंद्र हरमुख सचिव पद हेतु राजू टंडन एवं कोषाध्यक पद पर शेषनाथ पाण्डेय ने जीत दर्ज की
रायगढ़ के शिक्षक नेता विजेंद्र चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि फेडरेशन प्रदेश का पहला शिक्षक संगठन है जो पूरी इमानदारी और जवाबदारी के साथ लोकतांत्रिक प्रकिया का निर्वाहन कर संगठन के ब्लाक से लेकर प्रदेश तक के पदाधिकारियों का चुनाव करता है इसी कड़ी में आज
सुबह 10 बजे से चार बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया था मतदान के तुरंत बाद मतगणना हुई उसके बाद परिणामों की घोषणा के साथ निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र संगठन के संयोजक मनीष मिश्रा चुनाव आयोग के प्रभारी कौशल अवस्थी सीडी भट्ट रणजीत बनर्जी सुरजीत सिंह चौहान सिराज बक्श ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों का प्रदान किया।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन प्रदेश का ऐसा संगठन है जिसमे प्रति तीन वर्ष में संगठन का लोकांत्रिक प्रकिया से ब्लॉक से प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों का निर्वाचन कराया जाता है
इस संगठन में संगठन चुनाव के लिए पृथक से चुनाव आयोग का गठन किया गया है जिसका कार्य निष्पक्ष संगठनात्मक निर्वाचन कराना होता है पदाधिकारियों का कार्यकाल तीन वर्ष का होता है निर्वाचित पदाधिकारी संगठन की रीति नीति का पालन करते हुए शिक्षक हितों के लिए कार्य करते है।
चुनाव में शामिल होने आए समस्त ब्लॉक अध्यक्षों जिला अध्यक्षों सहित नव निर्वाचित पदाधिकारियों को संगठन के चुनाव आयोग की तरफ से स्मृति चिन्ह संयोजक मनीष मिश्रा जी के हाथों प्रदान किया गया
आज के निर्वाचन की प्रकिया में प्रमुख रूप से बिलासपुर संभाग से रायगढ़ जिला अध्यक्ष सिपी डनसेना व एस कुमार सारथी सभी विकास खंड के अध्यक्ष सहित समस्त जिला अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित हुए।



