
लेंधरा (बरमकेला)// सरस्वती शिशु मंदिर लेंधरा में आयोजित मातृ सम्मेलन में मां के कर्तव्य, दायित्व और बच्चों के विकास में उसकी भूमिका पर व्यापक चर्चा की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य एवं कृषि सभापति श्रीमती डॉ. अभिलाषा कैलाश नायक रहीं।
इस अवसर पर डॉ. नायक ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास मां की देखरेख में ही संभव है। उन्होंने आगे कहा, मां बच्चे की प्रथम शिक्षिका होती है और उसके संस्कारों का निर्माण घर से ही प्रारंभ होता है।

आज की परिस्थिति में मां का कर्तव्य और दायित्व तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास में मां का योगदान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मंथन हुआ। साथ ही, सरकार द्वारा मातृशक्ति के सम्मान में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी गई।
संघ के पंच परिवर्तन (पांच परिवर्तन) के विचार पर प्रकाश डालते हुए कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक शिष्टाचार एवं स्वदेशी भाव जैसे मुद्दों को विस्तार से उपस्थित माताओं के समक्ष रखा गया। कार्यक्रम में सभी मातृ शक्ति, जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के अंत में, विद्यालय परिवार को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी गई तथा मुख्य अतिथि को आमंत्रित करने के लिए आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री श्रीमती विलास सारथी,मंडल अध्यक्ष श्रीमती शारदा मालाकार,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सहोद्रा सिदार,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती डॉ अभिलाषा कैलाश नायक, बीडीसी धनेश्वरी कन्हैया सारथी,श्रीमती ललिता पटेल एवं गणमान्य नागरिक,विद्यालय परिवार छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।।


