
सारंगढ़-बिलाईगढ़। दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिर्री में रासेयो इकाई और महिला बाल विकास विभाग सेक्टर लेंधरा के संयुक्त तत्वाधान में “बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन एवं जागरूकता” विषय पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना, स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील बनाना और आत्मनिर्भरता के मार्ग पर अग्रसर करना रहा। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग की सेक्टर अधिकारी गण, परियोजना अधिकारी, विद्यालय के प्राचार्य श्री रामशरण सिदार, कार्यक्रम अधिकारी श्री हेमचंद्र गढ़तिया,व्याख्याता श्रीमती देवमती प्रधान , कु रितु पटेल,कु करुणा पटेल शिक्षिका ,मितानिनगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गण एवं एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बालिकाओं को शिक्षा के महत्व, स्वच्छता, पोषण, आत्मरक्षा और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। विशेषज्ञों ने कहा कि शिक्षित और आत्मनिर्भर बालिका ही सशक्त समाज की नींव रखती है। बालिकाओं ने भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” संदेश दिया। कार्यक्रम में दो उत्कृष्ट बालिकाओं कु मनीषा साहू और कु बिन्नी प्रधान को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।बालिका पोषण आधारित प्रश्न मंच का आयोजन किया गया एवं बालिकाओं को कई समूहों में बांटकर कई गतिविधि कराई गई
इस आयोजन में शताधिक बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बालिकाओं के आत्मविश्वास और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देते हैं।
अब
यह कार्यक्रम बालिकाओं में शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वावलंबन के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का सार्थक प्रयास साबित हुआ।


