
सारंगढ़ – भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर के राज्य मुख्य आयुक्त इंदरजीत खालसा , राज्य सचिव जितेंद्र कुमार साहू के निर्देशानुसार एवं जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला मुख्य आयुक्त अजय गोपाल, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला आयुक्त स्काउट जे आर डहरिया तथा जिला आयुक्त गाइड सोमा ठाकुर के मार्गदर्शन में जिला कार्यालय कुटेला में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें गांधी जी के विचारों पर सार्थक चर्चा की गई। तत्पश्चात सारंगढ़ के कुछ क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिला सचिव डॉ. पूनम सिंह साहू
, जिला संयुक्त सचिव गुणवती साहू, जिला प्रशिक्षण आयुक्त शंकर लाल साहू, जिला संगठन आयुक्त कु. धात्री नायक,जिला मुख्यालय आयुक्त पवन कुमार नायक, विकासखंड सचिव बरमकेला से राजाराम साहू, सारंगढ़ से कन्हैया लाल लहरे,भगवान प्रसाद बसंत, समय लाल काठे, हीरालाल पटेल, कलेश्वर साहू, परमानंद साहू , रक्षपाल सा, श्रीमती रुक्मणी देवांगन, प्रियांश साहू, मेधा काठे, नीरज साहू आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।




