
छुरिया /प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने वादे के मुताबिक किसानों को सोमवार दो साल का बोनस दिया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अभनपुर के ग्राम बेन्द्री में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के 12लाख से अधिक किसानों को बकाया बोनस के रुप 3716 करोड रुपए की राशि उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की मुख्यमंत्री श्रीसाय ने मोदी की गांरटी के अंतर्गत दो साल का के बकाया बोनस भुगतान का वायदा किया था , अटल जी की जंयती सुशासन दिवस पर पूरा कर दिया , बोनस किसानों के खाते में आने के साथ बैंकों में किसानों भीड़ देखी जा रही है सुबह से जिला सहकारी केन्द्रीय बैक छुरिया में किसानों की काफी भीड देखी गई दो साल का बकाया बोनस खाते ही किसानों में खुशी दिखाई दे रही है ……


