बरमकेला तहसील में KDV मिशन की समीक्षा बैठक संपन्न, संगठन को मजबूत बनाने पर दिया जोर

बरमकेला। दि. 06.09.2025 को तहसील बरमकेला में सदगुरु कबीर धनिधर्मदास वंशावली (KDV) मिशन की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे और मिशन के विचारों तथा उद्देश्यों पर चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में KDV मिशन के राज्य प्रतिनिधि महंत आरतीदास साहेब पधारे। उन्होंने लगभग 200 से अधिक संख्या में पहुंचे जनसमुदाय को संबोधित करते हुए मिशन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। महंत आरतीदास साहेब ने समाज को आह्वान किया कि जिले, तहसील और ग्रामीण स्तर पर पंथ श्री हुजूर उदितमुनिनाम साहेब जी का प्रतिनिधित्व करते हुए मिशन को आगे बढ़ाएं और लोगों को सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि समाज को गलत रास्ते छोड़कर सही रास्ते पर चलना ही सच्चे जीवन का सार है।

उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि जब संगठन सशक्त होगा तभी समाज के प्रत्येक क्षेत्र में मिशन का प्रभावी प्रसार होगा। संगठन की मजबूती से ही भविष्य में साहेब जी का आगमन संभव होगा और उनके पावन संदेश जन-जन तक पहुंच सकेंगे।
महंत आरतीदास साहेब ने कहा कि KDV मिशन का मूल उद्देश्य जीव दया और आत्म पूजा को हर व्यक्ति तक पहुंचाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि समाज में भाईचारा, करुणा और सत्य का प्रचार-प्रसार ही मिशन की असली पहचान है। इस दौरान उपस्थित जनसमुदाय को यह भी समझाया गया कि मिशन से जुड़कर वे न केवल व्यक्तिगत जीवन में सुधार ला सकते हैं, बल्कि समाज को एक नई दिशा भी दे सकते हैं।

बैठक में उपस्थित जनसमुदाय ने मिशन की बातों को गंभीरता से सुना और संगठन को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम का समापन सामूहिक प्रार्थना और आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।
इस प्रकार बरमकेला तहसील में आयोजित यह समीक्षा बैठक KDV मिशन के विचारों को समाज के बीच फैलाने और संगठन को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।



