ग्राम पंचायत धूमाभांठा में नया ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीणों में खुशी की लहर

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत धूमाभांठा में बीते पांच दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बिजली गुल होने से गांव में अंधेरा छा गया था, जिससे न केवल घरेलू कार्य प्रभावित हुए बल्कि किसानों और विद्यार्थियों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
ग्रामीणों की इस गंभीर समस्या को देखते हुए प्रकाश महानंदा कार्यपालन नियंत्रण सारंगढ़ बिलाईगढ़ ने पहल करते हुए नया ट्रांसफार्मर लगाने की व्यवस्था की। इस कार्य में जिला पंचायत सदस्य डॉ. अभिलाषा कैलाश नायक, श्रमजीवी पत्रकार संघ बरमकेला के अध्यक्ष कबीर दास मानिकपुरी और बीजेपी कार्यकर्ता पवन पटनायक ने अधिकारियों से लगातार संपर्क कर ग्रामीणों की परेशानी बताई और शीघ्र समाधान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बिजली विभाग के लाइनमैन मदन सिदार एवं उनकी टीम ने बारिश के बीच मेहनत करते हुए बहुत ही कम समय में नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया। उनके इस कार्य से ग्रामीणों को राहत मिली और गांव में फिर से रोशनी लौट आई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के इस त्वरित प्रयास की सराहना की और सहयोग करने वाले जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
नया ट्रांसफार्मर लगने के बाद ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी झलक रही है। इससे न केवल दैनिक जीवन सुचारू होगा बल्कि किसानों को सिंचाई में भी सुविधा मिलेगी। यह पहल धूमाभांठा ग्राम पंचायत के लिए राहत और उम्मीद की किरण लेकर आई है।


