
बरमकेला। नगर पंचायत बरमकेला क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 01 और 02 में स्थित पर्रिटार तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन नगर पंचायत बरमकेला की अध्यक्ष श्रीमती सत्यभामा मनोहर नायक के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष राजू नायक, विधायक प्रतिनिधि श्री मनोहर नायक, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री दीपक कुमार विश्वकर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

कार्यक्रम में नगर पंचायत के पार्षदगण मुन्ना भारती, राजेश चौहान, सालिकराम नायक, भरत नायक, राजेंद्र सिदार, पूर्व अध्यक्ष हेमसागर नायक, पूर्व पार्षद मंगलू सिदार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश पण्डा, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोहर पटेल, बाबूलाल पटेल सहित क्षेत्र के अनेक वरिष्ठजन शामिल हुए। सभी अतिथियों ने पर्रिटार तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य को नगरवासियों के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए इसे ऐतिहासिक पहल करार दिया।
सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण होने के बाद पर्रिटार तालाब न केवल नगरवासियों को स्वच्छ एवं आकर्षक जलाशय की सौगात देगा, बल्कि यह क्षेत्र पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता और प्राकृतिक सौंदर्य को भी बढ़ावा देगा। तालाब का संवर्धन स्थानीय लोगों के लिए मनोरंजन और शुद्ध वातावरण का केन्द्र बनेगा।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्यभामा नायक ने कहा कि नगरवासियों की लंबे समय से यह मांग रही है, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। सौंदर्यीकरण के बाद तालाब न केवल नगर का गौरव बनेगा बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी यह धरोहर साबित होगा।


