ड्राइवर दिवस पर बरमकेला व सरिया में बाइक रैली और केक काटकर मनाया गया कार्यक्रम

बरमकेला/सरिया। सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला ब्लाक और सरिया नगर में आज छत्तीसगढ़ ड्राइवर महा संघ के तत्वावधान में ड्राइवर दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ ड्राइवर महा संघ के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में बाइक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में संघ के पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए। रैली नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए बस स्टैंड पहुंची, जहां ड्राइवर दिवस के उपलक्ष में सामूहिक रूप से केक काटा गया।
कार्यक्रम में सोनू प्रदेश कोषाध्यक्ष, विशंभर साहू सारंगढ़ जिला अध्यक्ष, अवधराम प्रजापति बिलाईगढ़ जिला उपाध्यक्ष, पवन पंकज सारंगढ़ जिला सचिव, नारायण साहू बिलाईगढ़ ब्लाक उपाध्यक्ष, नईम खान बरमकेला ब्लाक अध्यक्ष, वीरू महंत बरमकेला उपाध्यक्ष, धीरज दास बरमकेला सचिव, ईश्वर दास सहसचिव, बोधराम सोनी (बाबा) बरमकेला कोषाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।
सदस्यों में चरण, सुखसागर, वीरेन, बनमाली, प्रमोद, कमलेश, किशोर, खलील, दूजेलाल, कार्तिक, शिवदास, कृष्णा, अमृत, सुकृत, सुशांत, राहुल, विनोद, संजय, ननकी सहित अनेक ड्राइवर शामिल हुए। इस अवसर पर सभी ने ड्राइवरों की एकजुटता और उनके सामाजिक योगदान को रेखांकित करते हुए संगठन को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
—


