जल जीवन मिशन के तहत कर्राकोट में पानी टंकी व पाइपलाइन का कार्य अंतिम चरण में

सारंगढ़-बिलाईगढ़।
जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत कर्राकोट में पेयजल आपूर्ति को लेकर तेजी से कार्य किया जा रहा है। गांव में पानी टंकी का निर्माण अंतिम चरण में है, वहीं प्रत्येक घर तक नल पहुंचाने के लिए पाइपलाइन बिछाने और घरेलू कनेक्शन का काम युद्धस्तर पर जारी है। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिससे आने वाले समय में गांव को स्वच्छ पानी की सुविधा मिल सकेगी।

जानकारी के अनुसार ग्राम कर्राकोट मल्टी विलेज स्कीम योजना से जुड़ा हुआ है जिसका पानी बरगांव बैराज से महानदी का पानी लाकर कर्राकोट की टंकी में भरा जाएगा। विदित हो कि कर्राकोट गांव का जलस्तर बहुत कम है जलस्तर कम होने के कारण सप्लाई बाधित है, लेकिन अब जलस्तर बढ़ने से टंकी में टेस्टिंग का काम शुरू होने वाला है। अतिशीघ्र पूरे गांव में पानी की आपूर्ति शुरू की जाएगी।
ग्रामीणों का कहना है कि हर घर तक जल पहुंचने से महिलाओं और बच्चों को पानी भरने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही घरेलू कनेक्शन का कार्य भी जोरों पर है और आने वाले दिनों में सभी परिवारों को इसका लाभ मिलेगा।
ग्रामवासियों ने जल जीवन मिशन की इस योजना को लेकर संतोष जताया है और उम्मीद जताई कि अब कर्राकोट में पेयजल की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी। गुणवत्तापूर्ण कार्य से ग्रामीण लंबे समय तक शुद्ध पेयजल की सुविधा प्राप्त करेंगे।


