
बरमकेला 02/08/25 आबकारी आयुक्त श्याम धावड़े एवं कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देशानुसार तथा प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी संतराम वर्मा के मार्गदर्शन में की गई।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर बरमकेला संयुक्त आबकारी टीम ने ग्राम तोरेसिंघा में दबिश दी। कार्रवाई के दौरान आरोपी कृष्ण गोपाल कोड़कू पिता श्याम कोड़कू के पास से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की गई है।
इस अभियान में आबकारी उप निरीक्षक रामेश्वर राठिया, उप निरीक्षक हबील खलखो, उप निरीक्षक लोकनाथ साहू, मुख्य आरक्षक मोहन चौहान सहित सुरक्षाकर्मी मुकुंद चौहान, डोलनारायण यादव, नीता पटेल एवं दिव्या सिदार की सराहनीय भूमिका रही।
आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब निर्माण और बिक्री के विरुद्ध ऐसी कार्रवाइयाँ लगातार जारी रहेंगी। विभाग द्वारा आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे ऐसे अवैध कार्यों की सूचना तत्काल विभाग को दें, जिससे समाज में नशा-मुक्ति की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।


