ग्राम लालपुर, सोंडरा में गुरु घासीदास जी जयंती के अवसर पर क्षेत्र के खुशहाली और समृद्धि के लिए मांगा आशीर्वाद – विधायक अनुज शर्मा

धरसीवा
विधानसभा चुनाव विजय होने के बाद विधायक अनुज शर्मा के द्वारा विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में बाबा गुरु घासीदास जी के जयंती के अवसर पर पूजा अर्चना किया गया और उनके बीच शामिल होने का सौभाग्य मिला।
युवाओं के साथ झूम कर नाचने हुए दिखाई दे रहे हैं। क्षेत्र की जानते के लिए मूलभूत सुविधा एवं उनके बीच हमेशा खड़ा रहने के लिए तत्पर रहने की बात कही गई। सभी गांव में बड़ी संख्या में भीड़ देखने को मिली। गुरु बाबा घासीदास जी के जयंती पर गांव गांव में निकली शोभायात्रा
छत्तीसगढ़ के सभी जैतखाम में भव्य रूप से सतनामी समाज के लोगों के द्वारा पूजा पाठ किया गया। छत्तीसगढ़ के गांव गांव में बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पर नाच गान के साथ श्रद्धालुओं के जत्था द्वारा गांव में भ्रमण किया गया। शोभायात्रा में युवाओं की भीड़ ने बाबा के भक्ति गानों में नृत्य करके अपने भावों को प्रकट किया। इस रैली के दौरान सतनामी समाज के बच्चे, युवा, बुजुर्ग और बाबा गुरु घासीदास जी के श्रद्धालु शामिल थे।



