कच्ची सड़क पर बिना प्रस्ताव के डाला गया मोरुरम, ग्रामीणों को हो रही भारी परेशानी

मारोदरहा ग्राम पंचायत अंतर्गत कारीघाठी से केनाभाठा मार्ग की कच्ची सड़क पर बिना किसी प्रस्ताव या ग्रामसभा की अनुमति के पंचायत द्वारा मोरुरम दर्रा डाल दिया गया है, जिससे ग्रामीणों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के मौसम में यह सड़क पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो चुकी है।

ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग पहले से ही जर्जर स्थिति में था। यहां से प्रतिदिन स्कूली बच्चों, बुजुर्ग महिलाओं और चार पहिया वाहनों का आवागमन होता है, लेकिन अब स्थिति इतनी खराब हो गई है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत को कई बार इस सड़क की मरम्मत की मांग की गई थी, लेकिन न तो उचित निर्माण किया गया और न ही ग्रामीणों की सहमति ली गई। बिना किसी योजना और अनुमति के जबरन मोरुरम डाल देने से सड़क पर कीचड़ फैल गया है और राहगीरों को फिसलने का खतरा बना हुआ है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि इस सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत की जाए और जिम्मेदार लोगों पर उचित कार्रवाई की जाए। साथ ही भविष्य में कोई भी कार्य ग्रामसभा की अनुमति और ग्रामीणों की सहमति से किया जाए ताकि ऐसी समस्याएं दोबारा उत्पन्न न हों।


