गांव में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सरपंच संगीता वीरेंद्र पटेल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने दिखाई राष्ट्रभक्ति

सारंगढ़/ग्राम पंचायत में आज एक ऐतिहासिक और गर्वमयी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती संगीता वीरेंद्र पटेल ने किया। यह यात्रा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आयोजित की गई, जिसके माध्यम से ग्रामीणों ने सेना के प्रति अपने सम्मान और समर्थन को प्रकट किया।

तिरंगा यात्रा में ग्राम पंचायत सचिव श्री श्याम लाल चौहान, पंचगण, युवा वर्ग और वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी हाथों में तिरंगा लिए हुए, देशभक्ति के नारों के साथ गांव की गलियों से होते हुए एकजुटता का संदेश दे रहे थे।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि पूरा देश अपनी सेना के साथ खड़ा है और राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के लिए हर नागरिक सदैव तत्पर है। इस अभियान में शामिल होकर ग्रामीणों ने यह स्पष्ट किया कि गांव-गांव में देशभक्ति की भावना प्रबल है।
सरपंच श्रीमती संगीता वीरेंद्र पटेल ने कहा कि “देश की रक्षा में लगे सैनिकों के लिए हम सबको एकजुट होकर खड़ा होना चाहिए। तिरंगा यात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी देशभक्ति और कर्तव्य भावना का प्रतीक है।”
इस आयोजन ने पूरे गांव में देशभक्ति का माहौल पैदा कर दिया और लोगों में गर्व की अनुभूति कराई।