ग्राम पंचायत सराईपाली में तिरंगा यात्रा के साथ “हम सेना के साथ हैं” कार्यक्रम का आयोजन।।

बरमकेला/जनपद पंचायत बरमकेला के ग्राम पंचायत सराईपाली में “हम सेना के साथ हैं” अभियान के तहत ऑपरेशन सिंदूर के साथ तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम देशभक्ति और सैन्य बलों के प्रति समर्थन को दर्शाने के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें गाँव के बच्चों, युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की अगुवाई ग्राम पंचायत सराईपाली की सरपंच श्रीमती सविता अजय चौहान ने की। इस मौके पर उपसरपंच श्री सीताराम पटेल, पंच सदस्य श्रीमती ममता पटेल, श्रीमती अनीता चौहान, श्रीमती भामा बाई सिदार, श्री साहेबराम राणा, श्री लक्ष्मण चौहान (पंच प्रतिनिधि) एवं पंचायत सचिव श्री छोटेलाल पटेल, ग्राम पंचायत रोजगार सहायक श्री चक्रधर बरिहा, उपस्थित रहे।
इसके अलावा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अमोद टाइगर, सहायिका कुमारी अंजली चौहान तथा गाँव के अन्य ग्रामीणों और बच्चों ने रैली में भाग लेकर देशभक्ति का जोश दिखाया।
कार्यक्रम के दौरान तिरंगा झंडा लेकर गाँव की मुख्य सड़कों पर यात्रा निकाली और भारतीय सेना के जवानों की बहादुरी की प्रशंसा की और उनके समर्थन में “भारत माता की जय”, “वन्दे मातरम्” जैसे नारों से वातावरण को देशप्रेम से गुंजायमान कर दिया।
पंच प्रतिनिधि श्री साहेबराम राणा ने कहा कि यह कार्यक्रम सेना के प्रति हमारी कृतज्ञता और देशभक्ति की भावना को प्रदर्शित करता है।।