कुमारी भावना चौहान ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 91% अंक प्राप्त कर बढ़ाया चौहान समाज का गौरव

बरमकेला (छत्तीसगढ़) — हाल ही में घोषित दसवीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों में बरमकेला स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा कुमारी भावना चौहान ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न केवल अपने विद्यालय का नाम रोशन किया, बल्कि पूरे चौहान समाज को भी गौरवान्वित किया है। भावना की इस उपलब्धि से उनके गृह ग्राम सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
चौहान गांडा समाज के पदाधिकारियों ने भावना के घर पहुंचकर उनका अभिनंदन किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। समाज के लोगों ने न केवल भावना की मेहनत और लगन की सराहना की, बल्कि आगे की पढ़ाई के लिए भी उन्हें मार्गदर्शन देने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर समाज के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें सुभाष चौहान, गोपाल बाघे, महगुलाल चौहान, रामाधार चौहान, विशिकेशन चौहान, चूड़ामणि चौहान, ओमप्रकाश चौहान, संकीर्तन नन्द, कमल चौहान, धर्मेंद्र चौहान, देवराज दीपक, किशोर नन्द, महजूद दीपक, गोवर्धन चौहान सहित दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।
समाज के लोगों ने भावना की इस सफलता को आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बताते हुए कहा कि मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। भावना चौहान की सफलता से क्षेत्र में पढ़ाई के प्रति एक सकारात्मक माहौल बना है।


