छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

जिला कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने निर्माणाधीन जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

गुणवत्ता के साथ 2026 दिसंबर के पूर्व पूर्ण करें कार्य – डॉ कन्नौजे जिला कलेक्टर

6 बोर फेल पानी की बड़ी समस्या, गोठान के बोर से पानी देने के निर्देश

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला चिकित्सालय के निर्माणाधीन कार्यों का जिले के संवेदनशील कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे जी ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रशासनिक अमला उनके साथ रहा। निरीक्षण के दौरान ठेकेदार मिथिलेश अग्रवाल ने पानी की भीषण समस्या की जानकारी दी उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 6 बोर कराए जा चुके हैं जिसमें पानी नहीं मिल पाया, आसपास के निजी बोर वालों से किसी तरह ले देकर पानी की व्यवस्था की जा रही है। जिला कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित सरपंच को निर्देशित किया की पास के गौठान के बोर से पानी सप्लाई दें।ठेकेदार ने बताएं तेज गति से कार्य कराने का प्रयास हो रहा है। 547 कॉलम में 447 कंप्लीट कर लिए गए है। वहीं ठेकेदार के द्वारा मजदूर की समस्या बताने पर जिला कलेक्टर ने लोकल और बाहर दोनों प्रकार के लेबरों को शामिल कर कार्य में और तेजी लाने की बात कही। उन्होंने
ठेकेदार को गुणवत्ता के साथ समय पर 2026 से पूर्व कार्य पूर्ण करने को निर्देशित किया।

उसके बाद कलेक्टर ने जिला कंपोजिट बिल्डिंग का निरीक्षण किया, जहां ठेकेदार ने एक साल से समय से पहले बिल्डिंग पूर्ण करने का आश्वासन दिया। जिला कलेक्टर ने कार्य की प्रगति की बेहतर स्थिति को गुणवत्ता के साथ द्रुत गति प्रदान करने की बात कही। कंपोजिट बिल्डिंग और गांव की समस्या में सरपंच खूंटे ने सहयोग देने की बात कही। उनके साथ आईएएस प्रखर चंद्राकर एसडीएम, इंद्रजीत बर्मन जि पं सीईओ, अनिकेत साहू डिप्टी कलेक्टर, डॉ एफ आर निराला सीएमएचओ, दीपक जायसवाल सिविल सर्जन, नंद लाल इज़रदार बीपीएम, रूशयंत एसडीओ सीजी एमएससी, विग्नेश साहू लोक निर्माण विभाग एसडीओ, पटवारी सरपंच, पंच एवं प्रशासनिक अधिकारी साथ रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button