
सारंगढ़-बिलाईगढ़, — लुकापारा ग्राम पंचायत में आयोजित समाधान शिविर किसानों के लिए राहत और प्रसन्नता का अवसर लेकर आया। सरिया तहसील क्षेत्र के कई किसानों ने इस शिविर के दौरान ऋण पुस्तिका, बी-1 एवं नामांतरण पंजी की मांग की थी, जिसे प्रशासन ने गंभीरता से लिया।
कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी प्रखर चंद्राकर के मार्गदर्शन में, सरिया तहसीलदार कोमल साहू द्वारा शिविर स्थल पर ही पात्र किसानों को ऋण पुस्तिका और संबंधित दस्तावेजों का वितरण किया गया। बल्कि उन्हें खेती-किसानी के लिए जरूरी दस्तावेज भी सुलभ रूप से प्राप्त हो सके।

समाधान शिविर में उपस्थित किसानों ने शासन और प्रशासन के इस त्वरित व सकारात्मक पहल पर आभार जताया और कहा कि इस प्रकार के शिविर ग्रामीणों की वास्तविक जरूरतों को समझते हुए उन्हें समय पर राहत पहुंचाने में बेहद कारगर साबित हो रहे हैं।
किसानों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि ऋण पुस्तिका मिलने से उन्हें अब सरकारी योजनाओं, बैंक ऋण और कृषि कार्यों में सहूलियत होगी।
इस आयोजन ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि शासन की मंशा ग्रामीणों तक लाभ पहुंचाने की है, और समाधान शिविर जैसे प्रयास इस दिशा में मजबूत कदम हैं।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगन्नाथ पाणिग्रही, एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


