
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के कटंगपाली क्षेत्र में खनिज परिवहन की अनदेखी अब जानलेवा साबित हो रही है। मेन रोड पर ओवरलोड पत्थरवाहनों के कारण नौघटा के पास सड़क पर भारी मात्रा में पत्थर गिर गए हैं, जिससे राहगीरों को गंभीर खतरा बना हुआ है। सड़क पर दोनों ओर से आने-जाने वाले वाहनों के कारण दुर्घटना की संभावना कहीं अधिक बढ़ गई है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस विषय में माइनिंग विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को कई बार अवगत कराया गया है, मगर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा को भी लिखित में शिकायत सौंपी थी, लेकिन वह भी कार्रवाई के स्तर पर सिरे नहीं चढ़ पाई।

Lसबसे अधिक परेशानी लोगों को उड़ती धूल से हो रही है, जिससे सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन जैसी स्वास्थ्य समस्याएं आम हो गई हैं। धूल के गुबार से पूरा क्षेत्र प्रभावित हो रहा है। सड़क से गुजरना मुश्किल हो गया है।
स्थानीय लोग प्रशासन और खनिज विभाग की निष्क्रियता से बेहद नाराज हैं। उनका कहना है कि पर्यावरण और जनस्वास्थ्य की अनदेखी करते हुए संबंधित विभाग ‘कुंभकरण की नींद’ में सोए हुए हैं। अब लोगों की मांग है कि ओवरलोडिंग पर तत्काल रोक लगाई जाए, गिरा हुआ पत्थर हटाया जाए और सड़क की सफाई के लिए नियमित व्यवस्था की जाए।
नए कलेक्टर आने के बाद ग्रामीणों को उम्मीद है कि करवाई होने की संभावना जताई जा रही है।



