ग्राम पंचायत बेंगची के आवास प्लस 2.0 सर्वे में शामिल हुई जिला पंचायत सदस्य डॉ नायक

रायपुर/प्रदेश में “मोर दुआर साय सरकार“ महाअभियान पखवाड़ा चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए आवास प्लस 2.0 का सर्वे जारी है। इस अभियान का उद्देश्य ऐसे पात्र परिवारों को चिन्हित करना है जो अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रह गए हैं, ताकि उन्हें पक्के मकान का लाभ मिल सके।
इस अभियान अंतर्गत बरमकेला विकास खंड के ग्राम पंचायत बेंगची में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे जहां उन्होंने हितग्राही मंगली यादव वार्ड क्रमांक 05,गोमती यादव वार्ड क्रमांक 06 एवं रुद्रप्रताप पटेल वार्ड क्रमांक 09 के घर जा कर पात्र हितग्राहियों की सर्वे करवा कर आवास प्लस 2.0 एप्लिकेशन में जानकारी अपलोड कर हितग्राहियों को उसकी जानकारी दी।

जिला पंचायत सभापति डॉ अभिलाषा नायक ने कहा, “प्रदेश में सुशासन की सरकार है प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित पात्र लोगों को योजना से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा हैं। इस सर्वे के माध्यम से अधिक से अधिक ग्रामीण परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित होंगे। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील की है कि वे इस सर्वे में सहभागी बनें और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाएं।
इस दौरान उन्होंने ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अगुवाई में सरकार आम जनता के सपनों को साकार करने हेतु प्रतिबद्ध है। इस सर्वे के माध्यम से उन सभी वंचित हितग्राहियों को एक बार फिर पक्का आशियाना दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।“ उन्होंने लोगों से आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की है, जिससे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ मिल सके।

इस दौरान क्षेत्र के बीडीसी श्रीमती हेमकुंवर पुनीतराम चौहान, श्रीमती रेवती दुलार साहू सरपंच, धर्मेंद्र चौहान उपसरपंच, श्रीमती सजया रमेश नायक पंच, योगेश पटेल, रमेश नायक , घनश्याम चौहान उपस्थित रहे।पंचायत स्तर से ग्राम पंचायत सचिव श्री छोटेलाल पटेल, श्रीमती रजनी पटेल कृषि मित्र, श्रीमती मांगमती निषाद सक्रिय महिला, टीकेश्वर बरिहा आवास मित्र शामिल रहे।।



