**30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 01 आरोपी को सरिया पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार**

**जप्ती- 30 लीटर हाथ भट्ठी का बना कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन 6000 रु०**
**मामले का संक्षिप्त विवरण- जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुष्कर शर्मा के द्वारा जिले के सभी थाना/ चौकी प्रभारियों को थाना क्षेत्र में अवैध जुआ, सट्टा, शराब, मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा अति० पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़ (श्रीमती निमिषा पाण्डेय) एवं श उप पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में मुखबीर की सुचना पर 30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।**
प्रकरण में आज दिनांक 18.04.2025 को मुखबीर की सुचना पर घटनास्थल ग्राम पंचधार सरिया मेन रोड बरगद पेड़ के पास अवैध महुआ शराब परिवहन करते घेराबंदी कर आरोपी प्रदुम चौहान को पकड़ा गया जो आरोपी-प्रदुम चौहान उर्फ कल्लू चौहान पिता कृष्ण चंद्र चौहान उम्र 24 वर्ष साकिन पंचधार, थाना सरिया जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ०ग०) के कब्जा से उसके पेश करने पर अवैध हाथ भट्ठी का बना कच्ची महुआ शराब जुमला करीबन 30 लीटर को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी प्रदुम चौहान के विरूद्ध थाना सरिया में अप०क0-58/2025 धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट कायम कर मामला विवेचना में लिया एवं आरोपी को आज दिनांक 18.04.2025 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस प्रकार थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिकी करने वालों के विरूद्ध सरिया पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना सरिया के थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में स०उ०नि० सुमन चौहान, सावित्री कोर्राम, प्र०आर सुरेन्द्र सिदार,, आरक्षक दिलीप स्नेही, श्रवण टंडन , छतराम कुर्रे का सराहनीय योगदान रहा।


