ग्राम पंचायत में आवास प्लस-2 का सर्वे प्रारंभ – 2011 से वंचित परिवारों को मिलेगा आवास लाभ

बरमकेला। ग्राम पंचायत लेंधरा में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार “आवास प्लस-2” सर्वे का कार्य शुरू हो गया है। इस सर्वे का उद्देश्य वर्ष 2011 की सूची में छूटे हुए सभी पात्र परिवारों को आवास योजना का लाभ दिलाना है। इस महत्त्वपूर्ण अभियान की शुरुआत जिला पंचायत सदस्य डॉ. अभिलाषा नायक के हाथों हुई, जिन्होंने घर-घर जाकर सर्वे का कार्य प्रारंभ करवाया।

इस अवसर पर जनपद पंचायत बरमकेला से चक्रधर नायक, वैभव सिंह सिदार (तकनीकी सहायक – आवास), नवल किशोर (तकनीकी सहायक – मनरेगा), कैलाश मालाकार (आवास मित्र) तथा श्रीमती प्रीति चौहान (कृषि मित्र) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अन्य जनप्रतिनिधियों की भी भागीदारी रही, जिनमें डॉ. अभिलाषा कैलाश नायक (जिला पंचायत सदस्य), श्रीमती सहोद्रा सिदार जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती शारदा शोभाचंद्र मालाकार (मंडल अध्यक्ष लेंधरा), श्री भूतनाथ पटेल (पूर्व मंडल अध्यक्ष), श्रीमती ललिता पटेल, लक्ष्मी यादव और बबली पुजारी प्रमुख रहे।

सर्वे टीम द्वारा गांव के प्रत्येक घर में जाकर वास्तविक स्थिति की जांच की जा रही है ताकि कोई भी पात्र परिवार इस योजना से वंचित न रह जाए। यह अभियान बरमकेला जनपद पंचायत क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में चल रहा है और इसका लक्ष्य है कि सभी जरूरतमंदों को शासकीय योजना के तहत आवास प्रदान किया जा सके।



