छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

डीईओ पटेल ने बिलाईगढ़ बीईओ बीआरसीसी कार्यालय का किया औचक निरीक्षण=बीईओ, एबीईओ बीआरसीसी सहित अधिकांश कर्मचारी अनुपस्थित

सारंगढ़/बच्चों को गुणवतापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने और लोक कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर अमलीजामा पहनाने की अहम  जिम्मेदारी जिनके कंधों पर है,वे ही कर्म और कर्तव्य के प्रति विमुख होकर कार्यालयीन समयावधि में कार्यालय से अनुपस्थित रहेंगे तो बच्चों को नवाचारी और  गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की कल्पना बेमानी लगती है। ।ऐसे ही वाक्या डीईओ पटेल को देखने को मिला जब वे  विकासखंड शिक्षा अधिकारी  और बीआरसीसी कार्यालय बिलाईगढ का  आकस्मिक निरीक्षण किया ।डीईओ पटेल ठीक 10.05  बजे बीआरसीसी  और 10.37 बजे विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिलाईगढ पहुंचे तो वहां बीईओ एस एन साहू,एबीइओ सोनी, एबीईओ भोई बीआरसीसी नेताम अपने कार्यालय से नदारद मिले।दोनो कार्यालयों के जिम्मेदार अधिकारियों एवम  स्टॉफ केअन्य कर्मचारियों की अनुपस्थिति को देखकर डीईओ पटेल ने जमकर फटकार लगाते हुए संबंधितों को कारण बताओ नोटिस,वेतन कटौती तथा विभागीय कार्यवाही हेतु डीपीआई को प्रस्ताव प्रेषित करने निर्देशित किया।

जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल ने  बिलाईगढ़ विकासखंड के अंतर्गत दर्जन भर  स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। सारंगढ़ विकासखंड के कोसीर बालक, कोसिर कन्या इसी प्रकार बिलाईगढ़ विकासखंड के तहत आत्मानंद  बालपुर मिडिल स्कूल बालपुर प्राथमिक/मध्यमिक( और हायर सेकेण्डरी विद्यालय पेंड्रावन ,बलोदी  प्राथमिक/मध्यमिक/हायर सेकेण्डरी झुमका के निरीक्षण दरम्यान  डीईओ पटेल को भारी अव्यवस्था,लापरवाहीऔर कोताही देखने को मिला। अधिकाश शैक्षणिक संस्थाओं में शिक्षक और बच्चे अनुपस्थित मिले। डीईओ पटेल ने संस्था प्रमुखों को  दो टूक कहा है कि सभी विद्यालय निर्धारित समयावधि तक संचालित हो एवम बच्चों की नियमित उपस्तिथि सुनिश्चित करें। डीईओ पटेल ने संबंधित संस्था प्रमुखों को तत्काल  अव्यवस्थाओं को सुधारने, नियमित कक्षा संचालन,परीक्षाफल पंजी संधारण और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों को नियमानुसार संपादित करने सख्त हिदायत दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल ने बीईओ, एबीईओ और बीआरसीसी को जमीनी स्तर पर सतत निरीक्षण और कामकाजों का नियमित मॉनिटरिंग करने  निर्देश दिया। उन्होंने अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को अपने कार्यशैली में आवश्यक सुधार करने,समयानुसार संस्था में उपस्तिथि सुनिश्चित करने निर्देशित किया। डीईओ पटेल ने सभी अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देशित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button