रामनवमी महोत्सव का भव्य आयोजन खोरीगांव में कीर्तन भजन के साथ भक्ति में लिंग

बरमकेला विकासखंड के खोरीगांव ग्राम में रामनवमी के पावन अवसर पर विविध धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन बड़े ही भव्य रूप से किया गया। इस शुभ दिन पर ग्राम पंचायत और ग्रामीण जनों के सहयोग से श्रीराम दरबार की भव्य झांकी सजाई गई और विधिवत पूजन-अर्चन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पं. अशोक पांडे , अशोक पटेल, स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी तथा कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
राममंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें रामभक्तों ने उत्साह के साथ भाग लिया। ढोल-नगाड़ों और भक्ति संगीत के साथ निकली इस शोभायात्रा ने पूरे गांव में रामभक्ति का माहौल बना दिया। रात्री कालीन कार्यक्रमों में रामनवमी के सहयोग से भजन संध्या और महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। रामभक्तों ने श्रद्धा भाव से प्रसाद ग्रहण किया और देर रात तक भक्ति में लीन रहे।
खास बात यह रही कि इस आयोजन में युवा वर्ग ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और हर गतिविधि को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। महिलाओं ने भी सुंदर भजन प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगाए। सुरक्षा व्यवस्था हेतु ग्रामवासियों ने आपसी समन्वय के साथ प्रयास किया।
इस आयोजन से ग्राम खोरीगांव में सामाजिक एकता, धर्मिक आस्था और सांस्कृतिक समरसता की सुंदर मिसाल देखने को मिली। सत्संग समूह और युवाओं के सहयोग से यह आयोजन अत्यंत सफल रहा।


