
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में बढ़ते यातायात के दबाव और संभावित दुर्घटनाओं के मद्देनजर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संतोषी खटकर ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर भारत माता चौक और गढ़ चौक सारंगढ़ में यातायात संकेत (ट्रैफिक सिग्नल) लगाने की मांग की है।
अपने पत्र में श्रीमती खटकर ने उल्लेख किया कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला गठन के बाद क्षेत्र में आवागमन बढ़ा है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना अधिक हो गई है। उन्होंने इस बढ़ते यातायात को नियंत्रित करने और आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने को आवश्यक बताया।
पत्र में जनहित को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन से इस कार्य को शीघ्रता से करने की अपील की गई है। अगर यह मांग पूरी होती है, तो यह न केवल सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में सहायक होगा बल्कि यातायात व्यवस्था को भी सुचारू बनाएगा। स्थानीय नागरिकों ने भी इस कदम की सराहना की है और प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई है।