
सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बरमकेला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से गांजा तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 02 किलो 60 ग्राम गांजा जब्त किया, जिसकी अनुमानित कीमत 40,000 रुपये बताई जा रही है।
ग्राम झनकपुर रोड पर पुलिस ने की घेराबंदी
दिनांक 20 मार्च 2025 को मुखबिर से सूचना मिलने पर बरमकेला पुलिस ने झनकपुर रोड पर घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोकने की कार्रवाई की। इस दौरान बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल (CG 06 K 1400) से तस्करी कर रहे अक्षय बरिहा (39 वर्ष), निवासी जामपाली, थाना अंबा भौना, जिला बरगढ़, ओडिशा को पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 02 किलो 60 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 20 (B) NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
इस मामले में पुलिस बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की जांच कर रही है और अन्य संलिप्त आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक ए. के. बेक, हेड कांस्टेबल विजय यादव, आरक्षक मिनकेतन, दिनेश समेत थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह की कठोर कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं।