महिला पतंजलि योग समिति ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, महिलाओं का हुआ सम्मान

सरिया/महिला पतंजलि योग समिति, सारंगढ़ जिला के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 9 मार्च 2025, रविवार को दोपहर 5:00 बजे नगर पंचायत सरिया स्थित योगिनी योग सेंटर में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी यज्ञसैनी प्रधान एवं सोशल मीडिया प्रभारी नीलावती डनसेना द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत सरिया की प्रतिष्ठित महिलाओं को श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद श्रीमती कामिनी शराप, श्रीमती सुभाषिनी प्रधान, श्रीमती पूजा शराप, शकुंतला सिदार, श्रीमती बिलासनी प्रधान सहित कई गणमान्य महिलाएं उपस्थित थीं। इनके अलावा हायर सेकेंडरी स्कूल सरिया की व्याख्याता श्रीमती सी. सोरेन, रिटायर्ड बैंक ऑफिसर श्रीमती मंजू तिवारी, चिकित्सक डॉ. शारदा सेठ, शिक्षिका वीणा पाणिग्रही, दिव्या पटेल, श्रीमती शोभा देवी, श्रीमती निरुपमा शराप एवं अन्य विशिष्ट महिलाएं भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं।
इस कार्यक्रम में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। आयोजन के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने और समाज में महिलाओं की उपलब्धियों को सराहने का संदेश दिया गया।


