ग्राम पंचायत बोईरडीह में शपथ ग्रहण समारोह: नवनिर्वाचित सरपंच विनीता प्रमोद नायक ने लिया विकास का संकल्प

बरमकेला/ग्राम पंचायत बोईरडीह में आज नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती विनीता प्रमोद नायक ने सरपंच पद के लिए सचिव सुनील पटेल ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे गांव की मूलभूत सुविधाओं और विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगी और क्षेत्र एवं प्रदेश में ग्राम पंचायत का नाम नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए कर्तव्यनिष्ठ रहेंगी।

शपथ ग्रहण समारोह में पंचों और ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। श्रीमती नायक ने सभी पंचों को बधाई देते हुए कहा कि वे मिलकर गांव के विकास के लिए कार्य करेंगी और हर व्यक्ति की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगी। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, जल आपूर्ति और सड़क निर्माण जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को प्राथमिकता देने का वादा किया।
समारोह में ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों, समाजसेवियों और अधिकारियों ने भी भाग लिया और नवनिर्वाचित सरपंच को शुभकामनाएं दीं। गांववासियों ने आशा जताई कि श्रीमती नायक के नेतृत्व में पंचायत नई ऊंचाइयों को छुएगी और गांव का समग्र विकास होगा। इस अवसर पर सभी ने मिलकर एकजुटता के साथ ग्राम उत्थान के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।

इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर अभिलाषा कैलाश नायक ने सरपंच श्रीमती विनीता प्रमोद नायक एवं पंचों को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया साथ ही गांव के विकास एवं उन्नति के लिए आप हमेशा हर व्यक्ति को उनकी परेशानी में खड़ा होकर उनके साथ देकर सहभागिता बनाएं.