
बरमकेला डॉ शक्राजित नायक शासकीय महाविद्यालय बरमकेला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे स्व पंकज मालाकार
के जन्म दिवस के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ताराचंद पटेल एवम मालाकार परिवार के सदस्य गण तथा शासकीय महाविद्यालय के प्राध्यापक गण सी एस पटेल, ए के गुप्ता, एस के साकरे एच के राठौर, डी के भोई, पोपट मैडम , साहू मैडम, सारथी सर धनजय बरेठ सर एवम रेडक्रॉस प्रभारी माधव कुमार भोई, प्राचार्य महोदय श्री एस एल सोनवाने के कुशल मार्गदर्शन में मालाकार जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।इस कार्यक्रम में एन एस यू आई के समस्त कार्यकता गण उपस्थित थे। जिसमे दुर्गेश पटेल का योगदान सराहनीय था। प्राचार्य महोदय द्वारा *रक्तदान दाताओं*को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया गया।
