स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल प्रबंधन समिति ने मां के नाम पर पेड़ लगाने का प्रस्ताव पारित किया

बरमकेला, शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सुखापाली में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष आयोजन की तैयारियों को लेकर शाला प्रबंधन विकास समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने की रूपरेखा तैयार की गई। इस दौरान शाला के प्रधान पाठक विनोद कुमार पटेल ने शाला में तिरंगा फहराने और प्रभात फेरी के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम के संचालन पर विचार-विमर्श किया।
प्रधान पाठक ने बताया कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए शाला प्रबंधन समिति ने गांववासियों को न्योता भोज हेतु आमंत्रित करने का निर्णय लिया है। इस पर शाला के विशेष संरक्षण समिति के सक्रिय सदस्य जीतराम नायक ने शाला के सभी बच्चों को प्रभात फेरी के बाद खीर-पूरी वितरित करने की इच्छा जताई, जिसे सभी सदस्यों ने सहर्ष स्वीकार किया।
बैठक के दौरान शाला के शिक्षाविद लोकनाथ नायक ने एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखा। उन्होंने शाला परिसर और ग्राम में हर सदस्य द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक-एक पेड़ लगाने की प्रेरणा दी। विशेष रूप से पेड़ों को अपनी मां के नाम पर लगाने का आह्वान किया गया।


