13 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं शराब बिकी रकम के साथ 01 आरोपीया को सरिया पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

🔸प्रकरण में गिरफ्तार आरोपीया का नाम पता – श्यामबाई सिदार पति शौकीलाल सिदार 43 वर्ष साकिन देवगांव थाना सरिया जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ०ग०)
🔸जप्ती- 13 लीटर हाथ भठ्ठी का बना कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन 2600 रू० एवं शराब बिकी रकम 200 रू0 कुल जुमला कीमती 2800 रु०
🔸मामले का संक्षिप्त विवरण जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़ ( आंजनेय वार्ष्णेय) के द्वारा जिले के सभी थाना / चौकी प्रभारियों को थाना क्षेत्र में अवैध जुआ, सट्टा, शराब, मादक पदार्थ गांजा में सलिप्त व्यक्तियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा अति० पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़ (श्रीमती निमिषा पाण्डेय) एवं उप पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ ( अविनाश मिश्रा) के कुशल मार्गदर्शन में मुखबीर की सूचना पर 13 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 01 आरोपीया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।
🔸आज दिनांक 26.05.2025 के सुबह करीबन 08.00 बजे जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम देवगांव डीपापारा के पास आरोपीया श्यामबाई सिदार पति शौकीलाल सिदार 43 वर्ष साकिन देवगांव थाना सरिया जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ०ग०) की भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब रखकर बिकी कर रही है। उपरोक्त सूचना पर घटनास्थल ग्राम देवगांव डीपापारा जाकर रेड कार्यवाही किया गया जो वहां पर आरोपीया श्यामबाई सिदार के कब्जा से उसके आधिपत्य में रखे तीन प्लास्टिक जरीकेन में रखा हुआ जुमला 13 लीटर हाथ भठ्ठी का बना कच्ची महुआ शराब एवं शराब बिकी रकन 200 रु० कुल जुमला कीमती 2800 रु० को उसके पेश करने पर जप्त कर उसे विधिवत् गिरफ्तार कर आरोपीया के विरूद्ध थाना सरिया में अप० क्र0-98/2025 धारा 34 (2) 59 (क) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपीया को आज दिनांक 26.05 2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। इस प्रकार थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिकी करने वालों के विरुद्ध सरिया पुलिस द्वारा द्वारा लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
उपरोक कार्यवाही में स.उ.निरी. मोतीलाल डनसेना ,सुमन चौहान ,प्र. आर. सुरेंद्र सिदार, आर. श्रवण टंडन .राजेश नारंग म. आर. सविता यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा


