सारंगढ़ बिलाईगढ़

चूड़ामणि पटेल बनाए गए सोशियल मीडिया व हाईटेक अभियान के प्रभारी

सारंगढ़
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म दिनानुदिन सार्वजनिक चर्चा और जनमत निर्माण के लिए अमोघ साधन बनता जा रहा है। इसके प्रभावशाली उपयोग के माध्यम से सरकारी पहुंच बढ़ रही है और विभिन्न सोशल मीडिया अभियानों के माध्यम से लोगों में जागरूकता का प्रचार किया जा रहा है।
यह ऐसा माध्यम है जहां लोग दैनिक जीवन के विषयों को लेकर राष्ट्रीय महत्त्व के मुद्दों तक संवाद और बहस करने में सक्षम है।
बताना लाजिमी होगा कि कुछेक दिनों पश्चात् लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने समय पूर्व छत्तीसगढ़ के सभी ग्यारह सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और सभी सीटों में भाजपा का परचम लहरें इस हेतु द्रुतगति से तैयारियां चल रही है।
बता दें कि रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 02 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जमीनी स्तर से जुड़े सक्रिय कार्यकर्ता,युवा तुर्क राधेश्याम राठिया को प्रत्याशी बनाया है।
लोकसभा चुनाव 2024 की दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा स्तरीय चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया है। रायगढ़ विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति में सरिया मण्डल भाजपा के महामंत्री चूड़ामणि पटेल को सोशियल मीडिया व हाईटेक अभियान का प्रभारी बनाया गया है।
इस पर चूड़ामणि पटेल का प्रतिक्रिया आई है उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताकर जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करूंगा।
चूड़ामणि पटेल ने आगे कहा यह देश का अमृतकाल है। मुझे आनंद है कि पीएम मोदी के नेतृत्व विकसित भारत की ओर मेरा गिलहरी तुल्य योगदान होगा।
हमें विश्वास है देश के जनता जनार्दन पर की वे भाजपा की रीति-नीति,फिर विश्व के सबसे लोकप्रिय यशस्वी एवं भरोसेमंद नेता श्री नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी,भाजपा के दैव दुर्लभ कार्यकर्ताओं का अथक परिश्रम, विचार परिवार का साथ से एक बार फिर से मोदी सरकार बनायेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button