सारंगढ़ बिलाईगढ़

NSUI बरमकेला ने अपैक्स बैंक मे किसानों की समस्या को अवगत कराया गया।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले अपैक्स बैंक बरमकेला में गर्मी के कारण किसानो को हो रही समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन दिए।जिसमे बैक प्रबंधक ने समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण हेतु आस्वासन दिया।
सुबह 4:00 बजे से ही किसान कतार लगने के लिए बरमकेला के अंतिम छोर तक के किसान पैसे के लिए सुबह से ही आ जाता है। लेकिन किसानों को कतर में होने के बाद भी पैसे मिलने में कठिन आई का सामना करना पड़ता है। बरमकेला में राजनीतिक के चलते कतर लगे हुए व्यक्ति घंटे पर इंतजार करते हैं लेकिन एक फोन और बोलने से ही बिना कतर लगने पर भी उन्हें पैसे सही समय में मिल जाता है और कतर लगे हुए किसान व्यक्ति को घंटे पर इंतजार करना पड़ता है।
जिसे अधिकारी भी उसे देखा मौन हो जाता है। रही बात किसानों की परेशानी की बात तो पानी से लेकर शौचालय तक नसीब नहीं होता तो भीषण गर्मी में तो किसान मजबूरी में लाइन की कतार गेट के सामने खड़े होकर घंटे भर इंतजार करता रहता है।

किसानों को अपनी अपनी परेशानी बताने के बाद भी उनको मोटी रकम नहीं मिल पाता। किसानों का कहना है कि स्वास्थ्य एवं अन्य कार्य के लिए आवश्यकता पड़ने पर ही पैसे की जरूरत पड़ती है लेकिन पैसा सही समय में नहीं मिल पाता है।
जिसमे नगर पंचायत बरमकेला एल्डरमेन मनोहर नायक ब्लॉक अध्यक्ष – दुर्गेश पटेल, जिला महासचिव – विनायक पटेल, ब्लॉक उपाध्यक्ष- दुर्गेश साहू , प्रवक्ता – देव कुमार चौहान, ब्लॉक महासचिव- रोशन जायसवाल , पूर्व ब्लॉक उपाध्यक्ष – नेमिष पटेल और सभी nsui कार्यकर्ता और किसान उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button