
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया कमेटी क्षेत्र के जंगल में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर की संयुक्त टीम ने माओवादियों के खिलाफ मुठभेड़ में अब तक 31 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए हैं।
मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो अन्य जवान घायल हुए हैं। हालांकि, घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है।
मुठभेड़ स्थल से AK-47, SLR, INSAS राइफल, .303, BGL लॉन्चर सहित भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं। मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है।
इस अभियान के बाद अतिरिक्त बल को रिइनफोर्समेंट के लिए भेजा गया है और पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है। यह मुठभेड़ सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिससे नक्सलियों की गतिविधियों को करारा झटका लगा है।
