स्कूली बच्चों की हथेली में गर्म तेल छिड़कने के मामले जस्टिस गौतम भादुड़ी ने संज्ञान लिया
बिलासपुर।राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (सालसा) के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस गौतम भादुड़ी ने संज्ञान लिया है। विभिन्न समाचार माध्यमों की खबर के आधार पर उन्होंने सालसा के सदस्य सचिव आनंद प्रकाश वारियाल के माध्यम से तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
निर्देशों के बाद सालसा द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कोण्डागांव के जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष को जिला प्राधिकरण के सचिव के माध्यम से पीड़ित छात्रों को न्याय दिलाने की प्रक्रिया शुरू की है। उनके परिजनों के माध्यम से विधिक सहायता और सलाह उपलब्ध कराने तथा शासन की योजना के अनुरूप क्षतिपूर्ति राशि दिलवाने और संबंधितों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही प्रथम दृष्टया अपराध प्रकट होने पर दोषियों पर विधि अनुसार उचित कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।
बता दें कि कोंडागॉंव जिले के केरावाही मिडिल स्कूल के 25 मासूम छात्रों की हथेली पर शिक्षकों द्वारा बर्बरतापूर्वक रवैया अपनाते हुए सजा देने के नाम पर कड़ाई के उबलते तेल की बूंदें उनकी हथेलियों में डाली गई थीं। इससे उन छात्रों की हथेलियों पर फफोले पड़ गए। प्रदेश के समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से स्कूलों, छात्रावासों में बच्चों या छात्रों के प्रति बर्बरतापूर्वक व्यवहार की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए भी न्यायाधीशों, पैरालीगल वॉलिंटियर्स एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से इस संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान करने एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए हैं।