
छत्तीसगढ़ पहुंचने वाले हैं बीजेपी के कई बड़े नेता,
रायपुर के सभी स्थानों पर पैदल पुलिस क्राइम प्रिवेंशन पेट्रोलिंग सेमत 112 टीम तैनात,

रेलवे स्टेशन बस स्टेशन पर विशेष तौर पर संदिग्ध वाहनों का किया जा रहा है जांच,
अधिकारियों समेत कुल 1000 पुलिस जवानो की हुई है तैनाती,
पार्किंग के लिए अलग-अलग स्थान किए गए हैं सुनिश्चित,
यातायात ने शहर का रोड मैप किया जारी,
पूरे कार्यक्रम स्थल की सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी निगरानी


