
सारंगढ़/सरस्वती शिशु मंदिर लेन्धरा बरमकेला में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु पूजन कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अभिलाषा कैलाश नायक द्वारा सर्वप्रथम हिंदुओं के प्रथम गुरु वेदव्यास जी का पूजन किया गया उसके पश्चात समस्त अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के अध्यक्ष भूतनाथ पटेल ने कहा कि आप सब बड़े सौभाग्यशाली है कि आपको गुरु बनने का अवसर मिला है

क्योंकि संसार गुरु सर्वत्र पूजनीय होता है लेन्धरा मंडल अध्यक्ष शारदा शोभाचंद मालाकार ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं अपने को भाग्यशाली समझ रही हूं कि आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मुझे गुरुजनों का सम्मान करने का अवसर मिला है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिलाषा कैलाश नायक ने कहा कि मैं भी सरस्वती शिशु मंदिर से पढ़ाई की हूं शिक्षा तो सभी स्कूलों में दी जाती है पर सरस्वती शिशु मंदिर में जो संस्कार मिलता है मै उससे बहुत प्रभावित हूं उन्होंने कहा कि आज मुझे परिवार और समाज में जो भी जिम्मेदारी मिली है उसपर मेरे उन संस्कारों के साथ निर्वहन कर रही हूं उद्बोधन के पश्चात अतिथियों द्वारा सभी दीदी आचार्यों को गणवेश देकर सम्मान किया गया उक्त कार्यक्रम का संचालन आचार्य नरेश डनसेना ने किया आभार व्यक्त विद्यालय के प्राचार्य संजय साहू द्वारा किया गया इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य चूड़ामणि मालाकार लिंगराज नायक दीदियों में लक्ष्मी यादव बबली पाणीग्राही योगेश्वरी डनसेना अंजली भोय लक्ष्मीन यादव पुष्पांजलि कर्ष खीरमती प्रधान और बासना सेठ भी उपस्थित थी


