रायपुर

छत्तीसगढ़ के तमाम बड़ी खबरें देखिए खास रिपोर्ट में

निकाय-पंचायत चुनाव का ऐलान अब 18 को

राज्य निर्वाचन आयोग ने 3 दिन और आगे बढ़ाई मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तारीख.

15 जनवरी के बदले अब 18 जनवरी को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन.

OBC आरक्षण मामले में आज प्रदेशभर में कांग्रेस का धरना.

छग कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने किया प्रदर्शन का ऐलान.

सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन.

कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में एक दिवसीय धरना देंगे आज.

छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से यानी सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड

आज से अगले 4 दिनों में प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना

आज सुबह सरगुजा संभाग के कुछ हिस्सों में सुबह तक घना कोहरा छाया रहा ।

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला मंगलवार को प्रदेश में सबसे ठंडा रहा

यहां न्यूनतम तापमान 6.6°C दर्ज किया गया।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के कारण समुद्र से नमी आ रही है, जिससे रात का तापमान बढ़ रहा है।

आ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बिलासपुर जिले के दौरे पर रहेंगे.

बिलासपुर प्रवास पर वे गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे.

सीएम साय शाम को दिल्ली पब्लिक स्कूल, बिलासपुर के 16वें वार्षिक उत्सव-नवरस में शिरकत करेंगे.

निर्धारित कारक्रम के मुताबिक, दोपहर 12:30 बजे गृह निवास बगिया से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे,

वे 3 बजे गुरु घासीदास वि.वि के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे.
आज से राडा का 8वां ऑटो एक्सपो का आयोजन

राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (राडा) में 1 महीने तक ऑटो एक्सपो का आयोजन किया जाएगा.


जो 15 जनवरी से 15 फरवरी तक चलेगा.

यह राडा का 8वां ऑटो एक्सपो है. 


राज्य सरकार सभी वाहन पर  आजीवन रोड टैक्स पर 50 प्रतिशत की छूट देगी.

राडा के पदाधिकारियों ने बताया कि  प्रदेशभर के आटोमोबाइल्स डीलर को एक्सपो में शामिल होंगे

जिससे इस छूट का लाभ प्रदेशभर के ग्राहकों को मिलेगा.

उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी ने बताया कि व्हीकल की कीमत पर फोर व्हीलर में लगभग 5 फीसदी, टू व्हीलर में 4 फीसदी और कमर्शियल में 5 फीसदी तक लाभ कस्टमर को मिलेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button