छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

*शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल देवगांव में शिक्षकों का किया गया सम्मान*

प्राचार्य ए. एल चौहान एवं अध्यक्ष आशीष चौहान, सरपंच प्रतिनिधि सुरेश इजारदार रहे मौजूद

बरमकेला. जिस तरह कुम्हार मिट्टी को ठोक पीटकर सुंदर घड़ा का आकार देता है, ठीक वैसा ही शिक्षक छात्रों को कड़ाई करके जीवन में अच्छी शिक्षा के साथ साथ अनुशासन में रहकर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता हैं. ऐसे में छात्रों के द्वारा अपने शिक्षकों का सम्मान अनुकरणीय पहल हैं. यह कथन हैं शिक्षक दिवस के अवसर पर शासकीय उच्च. माध्य. विद्या. देवगांव में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह के अतिथि गण सर्व श्री आशीष चौहान अध्यक्ष, बाबूलाल नायक, सरपंच प्रतिनिधि सुरेश इजारदार,सियाराम नायक,खगेश्वर साहू सहित अन्य वक्ताओं का.
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती एवं पूर्व राष्ट्रपति सर्व पल्ली डॉ राधाकृष्णनन के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पूजा अर्चना कर किया गया।

इस मौक़े  पर छात्राओं द्वारा सभी शिक्षकों को गुलदस्ता और उपहार भेंटकर उनका सम्मान कर आशीर्वाद लिया गया. कार्यक्रम में प्राचार्य ए. एल. चौहान, ब्याख्याता सच्चिदान्द पंडा, विजय कुमार नायक, घनश्याम नायक, राजाराम साव,  प्रधान,  चौहान के अलावा शिक्षिकायें शामिल रहे जिन्हे सम्मानित किया गया, छात्राओं द्वारा आकर्षक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया.इस दौरान बच्चो द्वारा अनेक प्रतियोगिता और आकर्षक कार्यक्रम भी रखे गए थे जिसकी सबने सराहना की. इस तरह से विद्यालय के छात्रों के द्वारा प्रचार्य ए. एल. चौहान एवं अध्यक्ष आशीष चौहान के मार्गदर्शन में शिक्षक दिवस को बहुत ही यादगार ढंग से मनाया गया और पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ  राधाकृष्णन को याद भी किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button