सीएम का पोस्ट
शहीद सुदर्शन जी की शहादत को छत्तीसगढ़ कभी नहीं भूलेगा। 2 माह के एक मासूम और अबोध बेटे द्वारा अपने शहीद पिता को अंतिम विदाई देने का यह मार्मिक दृश्य, हर दिल को झकझोर देने वाला है।

सुदर्शन जी जैसे वीर हमारे छत्तीसगढ़ की शान हैं। उनके और अन्य शहीदों के बलिदान ने नक्सल उन्मूलन के हमारे संकल्प को और मजबूत किया है।
नक्सली कान खोलकर सुन ले, हमारे वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हमारी सरकार नक्सलवाद के इस नासूर को तय समय-सीमा में समूल खत्म करने के लिए संकल्पबद्ध है।

दंतेवाड़ा में शहीद जवान का अंतिम संस्कार
दो माह के बेटे ने पिता के किए अंतिम दर्शन
नजारा देख हर कोई जोर-जोर से रोया
बीजापुर हमले में हुई थी जवान की शहादत
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सोमवार को नक्सलियों ने हमला किया था। इसमे 8 जवान शहीद हो गए थे। शहीद जवानों का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया। दंतेवाड़ा के रहने वाले शहीद आरक्षक सुदर्शन वेट्टी का अंतिम संस्कार उसके बेटे से करवाया गया। इस दौरान हर कोई भावुक हो गया।
बीजापुर हमले में शहीद हुए जवान सुदर्शन का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया गया। अंतिम संस्कार की रस्म को पूरा करने के लिए परिजन शहीद के दो महीने के बेटे को लेकर श्मसान घाट पहुंचे। शहीद के अंतिम दर्शन के बाद जब उसे मुखाग्नि देने की बारी आई तो परिजनों ने रस्म पूरी करने को दौरान दो महीने के बेटे को गोद में लेकर पहुंचे। यह नाजारा वहां मौजूद जिसने भी देखा वह भावुक हो गया और जोर-जोर से रोने लगा।


