ग्राम पंचायत खैरगढ़ी मे शासकीय भूमि पर अवैध कब्ज़ा नहीं हटाए जाने पर होगा उग्र आंदोलन, ग्रामीणों मे रोष व्याप्त,
सारंगढ़ / सारंगढ़ जिले के ग्राम पंचायत खैरगढ़ी मे एक व्यक्ति के द्वारा शासकीय भूमि डेढ़ एकड़ जमीन पर अवैध कब्ज़ा कर अवैध मकान निर्माण कर लिया है जिससे ग्रामीणों मे खासा आक्रोश है, तीन दिवस के अंदर अतिक्रमण मुक्त नहीं किए जाने पर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन करने का मन बना लिया है और प्रशासन को सूचित कर दिया है, ऐसे मे प्रशासन जो है अतिक्रमण हटाने अवैध मकान तोड़ने की आदेश के बाद अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर एसडीएम और तहसीलदार पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है।बहरहाल ग्रामीणों का कहना है की अतिक्रमण हटाने तक़रीबन दो माह से सरकारी दफ़्तरो के चक्कर काटते आ रहे हैं, अब उग्र आंदोलन करने मूड बना लिया है, शासकीय भूमि की अतिक्रमण पर तहसीलदार बरमकेला ने स्थगन आदेश कर दिया था, पुनः निर्माण पर सामान जप्ती की कार्यवाही पर आदेश जारी किया पर उसका पालन नहीं करवाया, तब सरपंच पंच और ग्रामीणों ने आकर तहसीलदार को लिखित मे अवगत क़राने पर अतिक्रमण हटाने कि पूरी तैयारी कर आश्वासन दिया गया और अतिक्रमण नहीं हटाया गया अब सभी ग्रामीण क्षुब्ध होकर एसडीएम और तहसीलदार को अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर उग्र आंदोलन करने कि बात कहा है, अब देखना होगा कि शासकीय भूमि पर अवैध कब्ज़ा क़रने वाले पर बुलडोजर चलेगा या संरक्षण मिलेगा।
*एसडीएम प्रखर चंद्रा :-* शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण पर नियमानुसार कार्यवाही किया जावेगा
*कमल गुप्ता सरपंच :-* अवैध अतिक्रमण भूमि पर तीन दिवस मे शासकीय भूमि पर अवैध कब्ज़ा नहीं हटाया जाता है तो उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी स्वयं शासन प्रशासन कि होगी, उक्त जमीन गांव के लिए सुरक्षित रखा गया है।