
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला जंगल मार्ग पर पीडब्ल्यूडी विभाग की घोर लापरवाही के कारण एक गहरा गड्ढा बन गया है,। इस मार्ग से रात-दिन वाहनों की आवाजाही लगी रहती है और चार पहिया वाहनों के लिए ओवरटेक करना बेहद खतरनाक हो गया है। इस गड्ढे के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग और ठेकेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग और ठेकेदार सिर्फ अपना स्वार्थ देख रहे हैं और इस मार्ग को सुरक्षित बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। वे इस मार्ग से मलाई कमाने में लगे हुए हैं और लोगों की जान को खतरे में डालने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं।
यह मार्ग जंगल के बीच से होकर गुजरता है और यहां पर मोबाइल नेटवर्क भी कमजोर होता है। ऐसे में अगर कोई हादसा होता है तो राहत और बचाव कार्य में काफी मुश्किलें होती हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि वे इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करें और पीडब्ल्यूडी विभाग और ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

रोड के किनारे
बरमकेला चाटीपाली दुर्गा मंदिर से बंजारी मंदिर तक मन रोड के दोनों किनारो में बड़े बड़े गद्दे होने के कारण राहगीरों को बड़ी परेशानी हो रही है। साथ ही मौत का गड्ढा बना हुआ है। चार पहिया वाहन आने से ओवरटेक करने पर गद्दे पर ही गिरना पड़ता है जो की एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है।


