गुरु घासीदास की जयंती में छुट्टी होने के बाद भी धान खरीदी हो रही थी।
सोमवार और मंगलवार को प्रबंधक की लापरवाही से धान खरीदी नहीं किया गया किसान परेशान ।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला क्षेत्र के सेवा सहकारी मर्यादित उपकेंद्र पंचधार में धान खरीदी को लेकर किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दो सोमवार और मंगलवार को तो धान खरीदी बंद रही, और अब बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पर शासकीय छुट्टी के दिन भी धान खरीदी जारी रहने से किसानों में रोष है।
किसानों का आरोप है कि उपकेंद्र के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार पटेल की लापरवाही के कारण उन्हें धान बेचने में काफी दिक्कत हो रही है। हालांकि, आज शासकीय छुट्टी के दिन धान खरीदी का काम जारी रहना नियम विरुद्ध है।
इस पूरे मामले से साफ है कि धान खरीदी केंद्र में नियमों का पालन नहीं हो रहा है। किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है। प्रशासन को इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करते हुए किसानों की समस्या का समाधान करना चाहिए। किसानों को बिना किसी परेशानी के अपनी उपज बेचने का अधिकार है और प्रशासन का कर्तव्य है कि वह इस अधिकार को सुनिश्चित करे।
प्रबंधक वीरेंद्र कुमार पटेल का कहना है कि सोमवार और मंगलवार को लेबर की कमी के कारण धान खरीदी नहीं हो पाई था ।प्रबंधक का यह भी कहना है कि A. R. साहू, जो नोडल अधिकारी हैं, के कहने पर ही आज धान खरीदी की जा रही था।