कटंगपाली क्षेत्र में डोलोमाइट पत्थर की अवैध उत्खनन – परिवहन शुरु
क्रशर व खदानों की सीजन प्रारंभ
गौण खनिज पदार्थ डोलोमाइट की बेशकीमती पत्थर को औने पौने दाम पर खरीदकर क्रशर संचालकों द्वारा गिट्टी, जीरा गिट्टी जैसे मटेरियल बनाकर बाहर भेज रोजाना लाखों रुपए कमा रहे है और राज्य सरकार को लाखों की क्षति पहुंचाई जा रही है। इसके बाद जिला स्तर पर जांच टीम गठित नहीं हो रही है और न ही माइनिंग विभाग का उडन दस्ता टीम सक्रिय है।
साल्हेओना .
जिले का कटंगपाली क्षेत्र को अवैध डोलोमाइट पत्थर की खनन के लिए जाना जाता है और यहां के खदान संचालकों पर जांच कार्रवाई नहीं किया जाता है। अब पत्थर खदानों में बरसाती पानी की निकासी कर उत्खनन व परिवहन प्रारंभ कर दिया गया है। डोलोमाइट पत्थर की अवैध खनन करके खुले ट्रैक्टरों में परिवहन किया जाने लगा है। इसके लिए कतिपय क्रशरों में खपाने का खेल चल रहा है। इस ओर माइनिंग विभाग की टीम नहीं आने का खूब फायदा उठाया जा रहा है।
राजस्व तहसील सरिया क्षेत्र के ग्राम कटंगपाली, मौहापाली, बोंदामुडा, जोतपुर, नौघटा, छेलफोरा में सैकड़ों अवैध डोलोमाइट पत्थर की खदानों का संचालन वर्षों से किया जा रहा है। इन खदानों पर जांच कार्रवाई के लिए माइनिंग विभाग की टीम नहीं पहुंच पाती। जिसका फायदा उठाते हुए क्रशर संस्थानों में आसानी से खपा दिया जा रहा है। डोलोमाइट पत्थर की अवैध परिवहन ट्रैक्टरों में खुले ट्राली में किया जाने लगा है। इस सीजन के लिए खदानों की शुरुआत हो गई है और खदान मालिक अपने अपने खदानों में भरे पानी को डीजल पंप से खींचकर निकासी करने में लगे है। डोलोमाइट पत्थर खदान में खनन का कार्य कटंगपाली और मौहापाली में शुरु हो गया है और क्रशर संचालक धडेल्ले से डोलोमाइट की खरीदी कर रहे है। जबकि नियमानुसार क्रशर संचालकों को लीज स्वीकृत खदान से डोलोमाइट लेने का प्रावधान है किंतु इसका पालन नहीं किया जा रहा है।
कुछ क्रशरों का ही लीज में है खदान
—————————————–
तहसील सरिया के तहत साल्हेओना, कटंगपाली, छेलफोरा, बिलाईगढ व जोतपुर में कुल 20 क्रशरों को लाइसेंस मिला हुआ है। इसमें से रायगढ़ मिनरल्स साल्हेओना, बाबा बैद्यनाथ मिनरल्स साल्हेओना, शुभ मिनरल्स बिलाईगढ, हर्ष मिनरल्स कटंगपाली व आर्यन मिनरल्स जोतपुर का लीज पट्टा की डोलोमाइट पत्थर खदान है। शेष क्रशर उद्योगों के पास दूसरे की रायल्टी बुक खरीद कर और अवैध खदानों से पत्थर लेकर क्रशर चला रहे हैं। वही लीज धारी क्रशर संचालक भी अवैध खदानों से गौण खनिज पदार्थ लेकर संचालित कर रहे है। इन पर कार्रवाई नहीं हो रही है।
खोखला कर रहे कटंगी नाला को
—————————————-
राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज कटंगी नाला किनारे किनारे पर सबसे ज्यादा अवैध डोलोमाइट खदान बना हुआ है। अवैध खदान चलाने वाले कटंगी नाला को खोखला कर चुके है और अभी भी अवैध उत्खनन जोरों पर चल रहा है। इतना ही नहीं कटंगपाली स्थित दो क्रशर संचालकों ने नाला नजदीक पर अपना उद्योग लगाकर अवैध खदान को बढ़ावा दे रहे है। किंतु माइनिंग अधिकारियों को नजर नहीं आती।
” अभी चुनाव ट्रेनिंग में हूं। खत्म होने के बाद आपको फोन करता हूं।
दीपक पटेल, माइनिंग इंस्पेक्टर
सारंगढ़ .