*स्काउट गाइड से ब्यक्तित्व एवं चरित्र निर्माण का होता है विकास-मोहन नायक*
*देवगांव में जिला स्तरीय स्काउट गाइड बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ उद्घाटन*
बरमकेला। सारंगढ बिलाईगढ़ जिले के तीनों विकासखण्डों के स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन रोवर लीडर रेंजर लीडर का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर देवगांव में किया जा रहा है।जिसका 14 दिसम्बर को वरिष्ठ पत्रकार मोहन नायक,सरपंच श्रीमती निद्रा सिदार एवं अन्य पदाधिकारियों की आतिथ्य में उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन के अवसर पर मोहन नायक ने इसके लिए देवगांव शिशु मंदिर को चयन किये जाने के लिए प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि शिविर में किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जायेगा।उन्होंने इससे जुड़े जिले एवं ब्लॉक के पदाधिकारियो की सक्रियता एवं ऊर्जा की सराहना की।उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड जहाँ विपदा के समय अपनी सेवा भावना से कार्य करते हुए समाज एवं राष्ट्र की सेवा करते हैं वहीं इससे खुद का ब्यक्तित्व एवं चरित्र निर्माण भी होता है।
इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधि सुरेश इजारदार,धरम सिदार के अलावा जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्री शंकर लाल साहू, जिला संगठक लिंगराज पटेल,जिला सचिव पूनम साहू,जिला संगठन आयुक्त कुमारी धात्री नायक, जिला प्रशिक्षण स्काउट गाइड श्रीमती मीना जांगड़े, रोवर विभाग के सिविल संचालक कृष्ण कुमार बारिक, विकासखंड बरमकेला के सचिव राजाराम साहू, प्रशिक्षक राजकिशोर स्वर्णकार , भगवान प्रसाद बसंत सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य श्रीराम नायक,रक्षपाल शाह,श्रीमती त्रिवेणी ररात्रे, श्रीमती शतरूपा,बसंत कुमारी प्रतिमा प्रधान,रक्षपाल शाह,संयुक्त सचिव श्रीमती गुणवती साहू व अन्य प्रशिक्षक शामिल हुए। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन रोवर लीडर रेंजर लीडर भाग ले रहे हैं ।
यह शिविर 6 दिनों तक चलेगा जिसमें शिक्षकों को स्काउट गाइड के विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि विद्यालय में जाकर विद्यार्थियों को स्काउट गाइड के बारे में प्रशिक्षित कर सकें।