साल्हेओना में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी महापर्व का शुभारंभ हुआ
छत्तीसगढ़ में आज से धान खरीदी की प्रक्रिया की शुरूआत हो रही है.
बरमकेला आज धान उपार्जन केन्द्र साल्हेओना में आज सेवा सहकारी समिति मर्यादित साल्हेओना पंजीयन क्रमांक 245 के पूर्व अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी मण्डल सरिया के महामंत्री श्री चूड़ामणि पटेल जी के मुख्य आतिथ्य में साल्हेओना स्थित धान उपार्जन केन्द्र परिसर में विधिवत पूजा अर्चना करके धान खरीदी का उद्घाटन किया गया.
शुभारंभ उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चूड़ामणि पटेल ने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान बेचने को लेकर छत्तीसगढ़ के किसानों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है.
उन्होंने बताया कि साल्हेओना उपार्जन केन्द्र अंतर्गत तकरीबन 1200 पंजीकृत कृषक है और यहां 1563 हेक्टेयर भूमि दर्ज है.
श्री पटेल ने कहा कि अन्नदाता हमारे छत्तीसगढ़ की आत्मा हैं, उनकी मेहनत को पूरा दाम और सम्मान मिले, इसके लिए यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में हमारी सरकार तत्पर है। हमारी सरकार किसानों से उनके पूरी उपज को खरीदने, खरीदी में पूरी पारदर्शिता बरतने और तय समयसीमा में भुगतान करने पर विशेष ध्यान दे रही है.
बता दें कि इस बार 100% ऑनलाइन और ऑफलाइन टोकन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
उपार्जन केंद्रों पर जिला प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं की गई है. किसानों के लिए पेयजल, छाया, बैठक व्यवस्था आदि सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराईं गई हैं. किसी भी प्रकार की समस्या के निदान के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. ताकि किसान जिला प्रशासन द्वारा संचालित काल सेंटर में काल कर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं.
इस अवसर पर विशेष रूप से जयप्रकाश पटेल,प्रबंधक बंशीधर पटेल,भुवन विजय मालाकार,लालसाय पटेल,चन्द्रकुमार पटेल,सूरज कुमार पटेल,कन्हैया पटेल, अर्जुन पटेल,मनोज साहू, दयानिधि पटेल,शौकीलाल सिदार,गनपत सिदार एवं भागबतिया सिदार मौजूद थे।